क्या कमलनाथ का कार्यकाल पूर्ण होगा ??


प्रिय मित्रों/पाठकों, मध्यप्रदेश के नवोदित/नामित मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 17 दिसंबर 2018 (सोमवार) को दोपहर करीब डेढ़ बजे के बाद शपथ लेकर मुख्यमंत्री घोषित होंगे, तब वो पंचक ओर खरमास (मलमास) में शपथ लेंगे।
कांग्रेस की कुंडली में शुक्र की दशा के कारण पार्टी में विवाद जारी रहेंगे तो वहीं गुरु की कृपा से सरकार की छवि सुधरेगी।
ऐसी हें कमलनाथ की कुंडली---
गूगल पर उपलब्ध जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के नए(मनोनीत ) मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्म (सोमवार) 18 नवम्बर 1946 को कानपुर (उप्र) में दोपहर में लगभग 12 बजे हुआ था । उनका जन्म सूर्य की महादशा में हुआ जिसका भोग्यकाल 3 वर्ष 1 माह 10 दिन रहा। इस प्रकार का जातक सम्मानित पद पर विराजमान होता है (चंद्र कुंडली अनुसार) एवं सरकार (राजा) द्वारा सम्मानित होता है।

No comments

Powered by Blogger.