जानिये लग्नेश का विभिन्न भाव में फल

1 पहला घर -:  इस घर के प्रभाव में जातक विवाहेत्‍त्‍र संबंध बनाता है। इन्‍हें आजादी पसंद होती हैं एवं यह अपने जीवन को सुखमय बनाने के निए प्रयास करते हैं। स्‍वामी लग्‍न के उचित स्‍थान पर होने के समय इन्‍हें प्रसिद्धि प्राप्‍त होती है।

2 दूसरा घर -: इस घर के प्रभाव में जातक अपने शत्रुओं के कारण तनाव में रहता है। यह दान-पुण्‍य को अधिक महत्‍व देते हैं। यह जातक अच्‍छा कमाते हैं और अपने परिवार के प्रति सारी जिम्‍मेदारियों का अच्‍छे से निर्वाह करते हैं।

3 तीसरा घर -: ये जातक गणितज्ञ एवं संगीतकार बन सकते हैं। यह बहुत चतुर होते हैं एवं इनकी दो पत्‍नियां होती हैं। यह साहसी होते हैं।

4 चौथा घर -: इन जातकों को अपनी माता के परिवार से जमीन-जायदाद मिलती है। इन्‍हें अपने माता-पिता से अत्‍यधिक प्रेम मिलता है एवं इनके अधिक भाई होते हैं। यह कई वाहनों के स्‍वामी होते हैं एवं यह स्‍वस्‍थ जीवन जीते हैं। 

No comments

Powered by Blogger.