सूर्य का गोचर 14मई 2021को वृषभ राशि में गोचर करेंगे

ASTTROLOK | सूर्य देव 14मई को सुबह 11बजकर15मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश गोचर करेंगे और 15 जुन 5बजकर 49 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे । सूर्य 1महीने तक गोचर के राहु के संपर्क में आ जायेगे तो सूर्य और राहु का ग्रहण दोष बनेगा । देश के लिए स्थिति आपातकालीन जेसी रहने वाली है । ज्योतिष में सूर्य को नवग्रह का राजा माना जाता है । इसलिए सूर्य को सभी के बीच  सर्वोच ग्रह कहा जाता है । पृथ्वी पर जीवन के लिए सूर्य के प्रकाश का होना बहुत आवश्यक है । सूर्य हमारे सौरमंडल के केंद्र भी है और सारे ग्रह सूर्य के इर्द गिर्द ही चक्कर लगाते है । सूर्य के गुरुतवा कर्षण बल के कारण ग्रह एक निश्चित दुरी पर परिभ्रमण करते है । यही वजह है सूर्य देव ग्रहों का राजा कहा जाता है । सूर्य का गोचर वृषभ राशि में होने जा रहा है । वृषभ राशि पृथ्वी प्रधान राशि है । जो स्थिरता और कड़ी मेहनत का प्रतीक है । सूर्य का वृषभ राशि में गोचर कड़ी मेहनत करने और उद्देश्यों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए लोगो की संकल्प शक्ति को बढ़ाएगा ।

सूर्य का वृषभ में गोचर मेष राशि से मीन राशि का फल __

1) मेष राशि __ इस समय सूर्य आपकी राशि से दूसरे घर में इसका गोचर करेगा। ऐसे में आपको धन लाभ की संभावना के बीच पारिवारिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है । विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा । स्वास्थ्य का ख्याल रखे ।

उपाय _तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें और उसी पानी को पिए ।

2) वृषभ राशि __इस समय सूर्य का गोचर आपकी राशि में होगा इस समय आप अपने जीवन की कठिनतम समस्याओं को बहुत आसानी से हल कर पाएंगे , बस स्वयं पर अहंकार से दूर रखे । वही इस समय सूर्य की सप्तम भाव पर दृष्टि जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते में बाधा पैदा कर सकता है । स्वास्थ को लेकर इस समय सतर्क रहना होगा ।

उपाय_हर रोज आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें ।

3) मिथुन राशि__ इस समय सूर्य का गोचर आपकी राशि के द्वादश भाव में रहेगा इस दौरान आपको कोई बड़ा वित्तीय लाभ होता नही दिख रहा वही इस आपको खर्चों पर खास नजर रखनी होगी । अगर विदेश जाने का सोच रहे हो तो विदेश जा सकते हो ।

उपाय __हर रोज भगवान विष्णु की पूजा करें ।

4) कर्क राशि __इस दौरान सूर्य का गोचर आपकी राशि के एकादश भाव में रहेगा जो गोचर आपके लिए लाभकारी रहेगा आर्थिक रूप से यह अवधि आपके लिए अच्छी रहेगी । इस समय आपकी इच्छाएं पूर्ण होगी जिनके बारे में लंबे समय से सोच रहे थे । इस समय आपकी आय बड़ाने की दिशा में प्रयास सफल होंगे । स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है । यह समय छात्रों के लिए अनुकूल नहीं है ।

उपाय_भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं ।

5) सिंह राशि __इस समय सूर्य का गोचर आपकी राशि के दशम भाव पर रहेगा जो आपकी तरक्की की संभावना बनाएगा । वही आपमें अत्यधिक आत्म विश्वास आएगा । स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय अच्छा रहेगा ।

उपाय___सूर्य मंत्र का जप करे ।

6) कन्या राशि __इस समय सूर्य का गोचर आपकी राशि के नवम भाव में रहेगा कोई बड़ा वित्तीय लाभ मिलने की संभावना कम है । आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । और आपको अपने पिता का भी ध्यान रखना होगा ।

उपाय _ हर रोज गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करे।

7) तुला राशि __ इस समय सूर्य का गोचर आपकी राशि के अष्टम भाव में रहेगा इस इस समय आपको गुप्त शत्रु परेशान कर सकते है ।  इसके अलावा आपको इस दौरान कुछ शारीरिक समस्याएं भी हो सकती है ।

उपाय _सूर्य देव को हर रोज अर्ध्य दे ।

8) वृश्चिक राशि __इस दौरान सूर्य का गोचर आपकी राशि सातवे भाव में रहेगा । इस दौरान व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है । इस समय आप आर्थिक रूप से संतुष्ट रहेंगे आपके खर्चों में स्थिरता आएगी । वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहेगी । स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा । अत्यधिक क्रोध से बचे ।

उपाय_सूर्य को जल चढ़ाएं ।

9) धनु राशि __इस समय सूर्य का गोचर आपकी राशि से षष्टम भाव में रहेगा इस दौरान आप अपने आप को बीमार महसूस कर सकते है । केरियर के मामले में नोकरी करने वालो को अपनी स्थिति सुधारने की जरूरत है । वही व्यवसाय करने वाले जातकों कमाने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ेगा । इस समय पेट से संबंधित तकलीफे हो सकती है ।

उपाय _रोज सूर्य मंत्र का जाप करे ।

10) मकर राशि __इस दौरान सूर्य का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में है । इस समय शिक्षा में अच्छे परिणाम के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी । इस समय भविष्य की जरूरतों को देखते हुए आपको आर्थिक रूप से अधिक सतर्क रहना होगा । पेट से जुड़ी कुछ समस्याए इस समय आपको हो सकती है ।

उपाय_हर दिन सुबह अपने पिता के चरण स्पर्श करे ।

11) कुंभ राशि __इस दौरान सूर्य का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर कर रहा है । इस गोचर के दौरान व्यवसाय में लाभ संभव है । नोकरी करने वाले इस राशि के जातक इस समय  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीवन में ऊंचाई प्राप्त कर सकते हैं उपाय _सूर्य को मीठा जल दे ।

12) मीन राशि __इस समय सूर्य का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में रहेगा । इस समय आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे कुल मिलाकर इस दौरान आप सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहे ।

उपाय _हर रोज सूर्य नमस्कार करे ।     

Written by Mamta Arora.

Like our Facebook Page  - Asttrolok
Follow us on Instagram  - Asttrolok
Join our Telegram Channel  - Asttrolok
Subscribe to our YouTube Channel  - Asttrolok
Follow us on Linkedin  - Asttrolok
Follow us on Twitter  - Asttrolok


No comments

Powered by Blogger.