अपने हाथ की रेखाएं कैसे पढ़ें ?
हस्त रेखा देखने की विधि
रेखाओं का महत्व कौन नहीं जानता । हमारे हाथ की रेखाएं हमारे बारे में सब कुछ बता देती हैं । कितनी रोमांचकारी बात है कि हमारा वर्तमान व भविष्य हमारे हाथों पर अंकित है । आपने अपने आसपास बहुत लोगों को ये कहते सुना भी होगा कि ये काम तो अपने हाथ में है, आराम से हो जाएगा या फिर ये काम अपने हाथ में नहीं है , इसका पूरा हो पाना मुश्किल है ।
कौन सा काम हमारे हाथ में है या कौन सा काम हमारे हाथ में नहीं है , ये पता कैसे चलता है? इसका पता हमारे हाथ की रेखाओं से चलता है । आज हम जानने वाले हैं कि हाथ की रेखाएं देखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
क्या आप अंक ज्योतिष परामर्श ऑनलाइन खोज रहे हैं? सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री से ऑनलाइन परामर्श लें। अपने जीवन और भविष्य की विस्तृत रिपोर्ट के साथ अपने व्यक्तित्व और संख्याओं के बारे में जानें।
वैदिक ज्योतिष संस्थान ज्योतिष प्रमाणन के साथ सर्वश्रेष्ठ ज्योतिष पाठ्यक्रम ऑनलाइन प्रस्तुत करता है। यहां आप ज्योतिष, वास्तु पाठ्यक्रम ऑनलाइन, शुरुआती लोगों के लिए हस्तरेखा विज्ञान, अंक विज्ञान पाठ्यक्रम और आयुर्वेदिक ज्योतिष पाठ्यक्रम ऑनलाइन सीख सकते हैं। तदनुसार चुनें और आज ही एक निःशुल्क ज्योतिष पाठ्यक्रम ऑनलाइन सीखना शुरू करें।
हाथ की रेखाएं पढ़ते समय इन बातों का रखें ध्यान -
हाथ की रेखाएं पढ़ना हस्त रेखा विज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण विषय है । इसको सीखना और सफलतापूर्वक रेखाओं को पढ़ पाना गहन साधना का काम है । किन्तु ज्योतिष के नियमों व मान्यताओं को ध्यान में रख कर हाथ की रेखाएं आसानी से पढ़ी जा सकती हैं । हाथ की रेखाएं पढ़ने से संबंधित कुछ विशेष नियम निम्नलिखित हैं -
1. हस्त रेखा देखने के लिए सबसे पहले समय का ध्यान रखना आवश्यक है । इसके लिए सबसे शुभ समय प्रातः काल के समय को माना गया है । ऐसा इसलिए क्योंकि व्यक्ति सुबह के समय खाली पेट होता है और सामान्य रक्त प्रवाह के चलते उसकी सभी छोटी बड़ी रेखाएं आसानी से देखी जा सकती हैं ।
2. हस्त रेखा देखने या किसी ज्योतिषी को दिखने से पहले आपका मन तरोताजा होना चाहिए जिसके लिए आप स्नान करके स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें ।
3. हाथ की रेखाएं देखने से पहले दोनों हाथों की हथेलियों को नीचे की ओर करके हाथों का आकार देख लेना चाहिए । हाथों के आकार के बारे हम पहले एक लेख में विस्तार से जान चुके हैं ।
4. इसके बाद दोनों हाथों को सीधा कर के मणिबंध की ओर देखना प्रारंभ करना चाहिए । मणिबंध उस भाग को कहा जाता है जहां पर हाथ और भुजा का मिलन होता है ।
5. मणिबंध देखने के पश्चात हथेली के पर्वत भाग को देखना चाहिए व उसके साथ ही पर्वत भाग से जुड़ी हुई हाथ की उंगलियों का अध्ययन करना चाहिए ।
6. उंगलियों के बाद नाखूनों का भी हस्त रेखा विज्ञान में विशेष महत्व है । इसलिए नाखूनों का आकार व उस आकार के फल जाने बिना सिर्फ हस्त रेखा देखने से अधूरी जानकारी प्राप्त होगी ।
7. आपका हाथ कोमल है या कठोर है ,इस बात का भी हस्त रेखा देखने में विशेष ध्यान रखा जाता है । कोमल व कठोर हथेली का व्यक्ति के जीवन पर अलग अलग प्रभाव देखने को मिलता है ।
8. हाथ की रेखाएं देखते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी हथेली पर बाहरी तापमान का अधिक प्रभाव नहीं होना चाहिए । बहुत अधिक गरम या बहुत अधिक ठंडा हाथ होने से आपके रेखाओं पर प्रभाव पड़ता है जिसके कारण कई बार आपको अपने भविष्य के विषय में गलत जानकारी मिल सकती है ।
9. हाथ उसी समय देखना चाहिए जब देखने वाला और दिखाने वाले सामान्य मानसिक अवस्था में हों । यानि बहुत अधिक प्रसन्नता या बहुत अधिक क्रोध का प्रभाव आपके मस्तिष्क पर पड़ता है । ऐसी स्थिति में आप तटस्थता से हाथ देख पाने में सक्षम नहीं होंगे । इसलिए ऐसी स्थिति में हाथ पढ़ने से बचना चाहिए ।
निष्कर्ष -
यदि हाथ की रेखाएं पढ़ते समय ज्योतिष के इन नियमों का अक्षरशः पालन किया जाए तो व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में बहुत स्पष्टता से जानकारी ले सकता है व इसके माध्यम से अपने जीवन को आसान व बेहतर बना सकता है।
No comments