12 अप्रैल 2022 को राहु केतु का राशि परिवर्तन मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगो पर क्या प्रभाव रहेगा
12 अप्रैल 2022 को राहु , केतु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है राहु केतु एक राशि में डेढ़ साल तक रहते हैं डेढ़ साल बाद अब राहु केतु राशि परिवर्तन करने जा रहे है पिछले डेढ साल में राहु वृषभ राशि में थे और केतु वृश्चिक राशि में थे अब राहु केतु राशि परिवर्तन कर रहे है तो राहु मेष राशि में प्रवेश करेगे और केतु तुला राशि में प्रवेश करेगे । ज्योतिष में राहु को पापी ग्रह माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कि राहु केतु अशुभ फल ही देते हैं । राहु केतु शुभ फल भी प्रदान करते हैं । ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है ज्योतिष के अनुसार इन नवग्रहों की स्थिति और गति हमारे जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है । वैदिक ज्योतिष में राहु केतु को नव ग्रहों में से एक माना जाता है लेकिन अन्य सात ग्रहों की तरह इसका कोई भौतिक अस्तित्व नही है । केतु को वैदिक ज्योतिष में और धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्व है । और राहु को भ्रम का ग्रह कहा जाता हैं यह धुंधली दृष्टि , झूठी आशाएं और अंध विश्वास लाता है राहु के प्रभाव में जातक ख्यालों में खोए हुए और दिन में स्वपन देखने वाले हो सकते है यह जातकों के जीवन पर बहुत प्रभाव डाल सकता है । यदि राहु केतु किसी जातक की कुंडली में शुभ भाव स्थिति में है तो सकारात्म फल देता है और अशुभ स्थिति में हो तो नकारात्मक फल प्रदान करता है । वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु केतु जिस ग्रह के साथ युति करता है उसके जैसा ही व्यवहार करने लगता है इसके साथ ही यह जिस भाव में मोजूद रहता है उस भाव के स्वामी की तरह व्यवहार करता है । आधुनिक दुनिया में राहु तकनिक और उन्नत तकनीतिक का प्रतिनिधित्व करता है ।
No comments