जाने ज्योतिष के अनुसार जातक को होने वाले रोग - भाग १
ज्योतिष के अनुसार जातक को होने वाले रोग
ज्योतिष के माध्यम से जातक को होने वाले रोग अर्थात शारीरिक कष्ट की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है | ज्योतिषीय गणना से जातक के विद्यमान रोग के अलावा जातक को भविष्य में होने वाली बिमारियों के बारे में सचेत करने में आसानी होती है | बशर्ते की आज के युग में चिकित्सा विज्ञानं बहुत उन्नति कर गया है लेकिन वर्तमान चिकित्सा विज्ञानं से किसी भी इंसान की मौजूदा बिमारियों का पता लगाया जा सकता है , वहीँ ज्योतिषीय गणना से भविष्य का भी |
हर इंसान की चाहत होती है की वह स्वस्थ रहे | बीमार होने के बाद बिमारियों के ऊपर होने वाले खर्च काफी अधिक होते हैं तथा शारीरिक कष्ट भी ,अर्थात ज्योतिषीय सलाह से इंसान अपनी होने वाली बिमारियों से सचेत रहकर काफी हद तक उनसे बच सकता है | ज्योतिषीय उपायों द्वारा विद्यमान अथवा भविष्य में होने वाली बिमारियों से निजात भी पाया जा सकता है |
ग्रह गण और राशियों के द्वारा कफ, पित्तादि दोष किस प्रकार उत्पन्न होते हैं और उन दोषों से रोगों का अनुमान किस प्रकार किया जा सकता है ,अग्रलिखित हैं |
Read complete article at: https://www.astrolok.in/index.php/welcome/view_article/36524/
No comments